बुधवार, 3 अगस्त 2011

SA-1 (HINDI) : ZARURI BATEIN-2

                                           SA -1 (हिंदी) ज़रूरी बातें-२

परीक्षा संबंधी पाठ्यक्रम की जाँच समय पर करवा लें .

अभिभावकों से अनुरोध है कि वो छात्रों के हिंदी कार्य  की प्रतिदिन जानकारी लें.

यदि छात्र का कार्य निर्धारित पाठ्यक्रम से बहुत पीछे चल रहा है तो कृपया 
हिंदी शिक्षक से तुरंत संपर्क कर छात्र की प्रगति और कक्षा में उसके प्रदर्शन की  वास्तविक स्थिति की जानकारी लें .

कृपया ध्यान दें : कक्षा में कोई भी चर्चा अनावश्यक रूप से नहीं की जाती .
बल्कि  प्रत्येक चर्चा का उद्देश्य  यह होता है कि पढ़ाए  जा रहे  विषय को 
छात्र बेहतर ढंग से समझ सके. इसलिए विषय को छात्र के परिवेश से सम्बद्ध करना आवश्यक  होता है. मात्र किताबी भाषा से छात्र का समुचित मानसिक विकास संभव नहीं हो सकता. परन्तु इस महत्त्वपूर्ण चर्चा का उद्देश्य तभी पूरा होता है जब कक्षा के प्रत्येक छात्र की इसमें सक्रिय भागीदारी हो . 

प्रत्येक छात्र की हिंदी  विषय में प्रगति और  कक्षा में उसकी एकाग्रता की सही जानकारी विषय शिक्षक से ही मिल सकती है.अतःविषय से सम्बंधित  किसी भी प्रकार की असुविधा या शंका के निवारण के लिए  शिक्षक से संपर्क करें .

आपके अमूल्य सुझावों का स्वागत है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें